श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- श्रावस्ती। जमुनहा के लक्ष्मणपुर बैराज होते हुए भिनगा मार्ग का चौड़ीकरण कराने व मार्ग का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम पर करने की मांग की है। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजकुमार ओझा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर भिनगा से लक्ष्मनपुर बैराज होते हुए जमुनहा तक सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की है। इसके साथ ही इस सड़क का नामकरण चौधरी चरण सिंह के नाम पर करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 से पहले जब सरकार में रालोद सरकार शामिल थी तो रालोद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह ने लक्ष्मणपुर बैराज पर किसानों के मसीहा भारतरत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...