बेगुसराय, नवम्बर 1 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र,एक संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी के छह दशकों की उपलब्धियों समेत प्रगति, परंपरा और गौरव को भित्ति चित्र के जरिये जीवंत किया गया है। एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बरौनी रिफाइनरी आये इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एएस साहनी ने डायमंड जुबिली म्यूरल (भित्ति चित्र) का अनावरण करते हुए ये बातें कहीं। श्रीसाहनी ने रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूर्य सरोवर परिसर में पौधरोपण कर हरित भविष्य के प्रति इंडियन ऑयल तथा बरौनी रिफाइनरी की प्रतिबद्धता का संदेश दिया। बरौनी रिफाइनरी के सम्मेलन कक्ष में बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण परियोजना के प्रगति कार्य को लेकर हुए समीक्षा बैठक में श्रीसाहनी ने देश के लिए एक प्रमुख उर्जा प्रदाता के रूप में इंडियन ऑयल की भूमिका को मजबूत करने के लिए नवाचार की आवश्यकता पर जोर देते हुए परिचालन दक्षता, व...