बस्ती, नवम्बर 14 -- रूधौली, हिन्दुस्तान संवाद। साधन सहकारी समिति भितेहरा में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हैं। गेहूं की बुवाई के मौसम में सहकारी समिति पर खाद नहीं मिलने से किसान प्राइवेट दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं, जहां उन्हें ब्लैक रेट पर 1600 रुपये प्रति बोरी डीएपी खरीदनी पड़ रही है। इससे क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। भितेहरा स्थित यह समिति पिछले 12 वर्षों से बंद पड़ी थी। पिछले साल यहां दो-तीन ट्रक यूरिया खाद का वितरण हुआ था, लेकिन इस बार डीएपी खाद की कोई आपूर्ति नहीं हुई। समिति के गेट पर ताला लटका हुआ है, यहां न यूरिया और न ही डीएपी का वितरण हो रहा है। किसान रामसुधि ने बताया कि समिति बंद होने से पूरे क्षेत्र के किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। प्राइवेट दुकानों पर ऊंचे दामों में खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। भ...