पलामू, दिसम्बर 4 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नौडीहा थाना के भितिहरवा गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गुरुवार को दिन में रणक्षेत्र बन गया। गांव की महिलाएं सहित अन्य लोग स्कूल में अनियमितता के विरुद्ध तालाबंदी करने पहुंचे थे जिसका शिक्षक व अन्य ने विरोध किया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई है। रसाइया के साथ भी मारपीट हुई है। मध्याह्न भोजन भी क्षतिग्रस्त किया गया है। स्कूल में 38 विद्यार्थी उपस्थित थे। इस मामले में नौडीहा थाना को सूचना दी गई है। मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों ने आवेदन दिया है जिसके आधार पर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नौडीहा बाजार के बीइइओ नरेंद्र प्रसाद ने प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ यादव का महुराम के विद्यालय में प्रतिनियोजित कर दिया है...