बगहा, नवम्बर 29 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। भितहा प्रखंड की खैरवा पंचायत के मुखिया किरण सिंह के घर पर एक युवती का शव शुक्रवार की देर रात घर के अंदर छत से फंदे से लटका हुआ मिला। युवती सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र निवासी अयोध्या सहनी की पुत्री नीतू कुमारी थी। वह भितहा प्रखंड की खैरवा पंचायत की मुखिया किरण सिंह के घर पर काम करती थी। सूचना पर भितहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भितहा थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की ओर से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले को सं...