बगहा, दिसम्बर 15 -- भितहा। प्रखंडों में पीवीसीएस भवन का निर्माण कार्य होगा। जिससे किसानों की आय में काफी बढ़ोतरी होगी। सब्जी से लेकर केला की खेती करने वाले किसानों को अब औने पौने दर पर सब्जी एवं केला नही बेचना पड़ेगा। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी चलाई जा रही है। वही सभी तिरहुत सब्जी संघ के सभी प्रखंडो में बैंक मित्र खोला जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए त्रिहुत प्रमंडल के सब्जी संघ के चेयरमैन अमित शुक्ला ने कहा। रविवार को वे गंडक पार के प्रखंडो में किसानों द्वारा लगाए गए सब्जी की खेती एवं केला की खेती का निरीक्षण करने पहुचे। जहां सम्बंधित पीवीसीएस के प्रखंड अध्यक्षों की मौजूदगी में किसानों के खेतों में लगे केला और सब्जी के फसल को देखा। इस क्रम में भितहा पहुचे श्री शुक्ला ने किसानों के खेत मे लगे केला...