बगहा, सितम्बर 29 -- बैरिया/श्रीनगर। भितहा में हो रहे दुर्गा पूजा के आरती को लेकर कतिपय तत्वों द्वारा गलत हरकत करने को लेकर बवाल हो गया। उस दौरान सैकड़ों की संख्या में पूजा समिति के सदस्यो एवं ग्रामीण हंगामा करने लगे ।।इसकी सूचना मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। पुलिस की सराहनीय पहल पर मामला को तुरंत काबू में कर लिया गया ।उधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ रजनीश कुमार प्रियदर्शी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये ।पूजा समिति के सदस्यों ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार की शाम में पूजा की आरती दिखाई जा रही थी । उसी दौरान कतिपय तत्व द्वारा गलत हरकत किया जाने लगा। जिसको लेकर आक्रोश भड़क गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...