बगहा, अक्टूबर 6 -- ठकराहा/भितहा,निप्र/एप्र। रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खैरवा पंचायत के बलुहीं नदी एवं मछहा पंचायत के झौवठिया घाट पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सह कार्य प्रारंभ वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें विधायक द्वारा बलुही पुल का शिलान्यास स्थानीय महिलाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा फीता काटकर कराया एवं नारियल तोड़ कर गया तो वहीं झौवठीया पुल का शिलान्यास पूर्व उप प्रमुख बेजू चौधरी, कांता यादव एवं छोटू यादव के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल तोड़ कर कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैं जब भी क्षेत्र भ्रमण के लिए आता था तो झौवठिया घाट पर एवं बलूही में पुल बनाने की मांग किया जाता था जिसमें मेरे द्वारा आपके आर्शीवाद और सहयोग से आज इस पुल निर्माण कार्...