भभुआ, अक्टूबर 5 -- प्रभावित गांव का जायजा लेकर लौटने के बाद बीडीओ ने बताया बोले थानाध्यक्ष, भितरीबांध के 30-40 घरों घुसा है पहाड़ का पानी (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भितरीबांध गांव में पहाड़ का पानी घुसने से बढ़ी परेशानी का एसडीएम अमित कुमार, बीडीओ दृष्टि पाठक, थानाध्यक्ष मनोज पासवान आदि ने रविवार को जायजा लिया। जायजा लेकर लौटने के बाद बीडीओ ने गांव की स्थिति से डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह को अवगत कराया गया। डीडीसी ने उनसे कहा कि भितरीबांध गांव में जमा पहाड़ के पानी को मोटर और पाइप के माध्यम से निकाला जाएगा, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। बीडीओ ने बताया कि भितरीबांध गांव से 400 फुट की दूरी पर दुर्गावती जलाशय परियोजना की बायी तट नहर है। गांव में मोटर के माध्यम से पाइप लगाकर जमा पानी को उक्त नहर में गिराया जाएगा। अफसरों के साथ गए था...