भभुआ, जुलाई 26 -- पैर फिसलकर गिरने के बाद पढ़ने के लिए स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं बच्चे वृद्ध, दिव्यांग, बच्चों व महिलाओं को आने-जाने में हो रही है दिक्कत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भितरीबांध गांव की महादलित बस्ती के लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। बस्ती की पीसीसी सड़क पर लगभग 30-40 फुट की दूरी में पानी जमा हो गया है। इस बस्ती में महादलित के अलावा अन्य वर्ग के करीब 100 घरों में लगभग 400 लोग निवास करते हैं। उन्हें घर से बाहर जाने या बाजार से खरीदारी कर कोई समान लाने में परेशानी हो रही है। पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या का समाधान कराने के प्रति फिक्रमंद नहीं दिख रहे हैं। बस्ती के सुदामा राम, सरजू राम, अनिल राम, बंधु राम ने बताया कि कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों से समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई गई। लेकिन, इस दि...