हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 26 -- Tejashwi Yadav RJD: बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भितरघातियों की पहचान करने में जुट गई है। पार्टी के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची बनाई जा रही है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में आरजेडी और महागठबंधन के उम्मीदवारों को हराने में महती भूमिका निभाई। पार्टी ने बुधवार से प्रदेश राजद कार्यालय में प्रमंडलवार जीते विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक शुरू कर दी। इनकी रिपोर्ट के आधार पर भितरघाती नेताओं से पूछताछ की जाएगी। पार्टी नेताओं के अनुसार दो चरणों की समीक्षा के बाद व्यापक स्तर पर 'सफाई अभियान' चलाकर भितरघातियों को आरजेडी से निकाला जा सकता है। आरजेडी ने बुधवार को पहले दिन मगध प्रमंडल के हारे-जीते उम्मीदवारों को पटना बुलाया। सुबह...