हरदोई, जुलाई 19 -- हरदोई। सीडीओ सान्या छाबड़ा शनिवार को परिषदीय विद्यालयों की हकीकत जानने बावन विकास खंड के भिठारइ प्राथमिक विद्यालय पहुंच गईं। कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल-जवाब किए। बच्चों की कम संख्या और विद्यालय की व्यवस्थाओं में खामी मिलने पर प्रधानाध्यापक का दायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि खर्च करने के बाद भी निरीक्षण में पुताई की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। साफ-सफाई व्यवस्था भी लचर मिली। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक अजय कुमार को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। लचर पर्यवेक्षण पर खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार द्विवेदी की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित करने को कहा। निरीक्षण में विद्यालय में कुल पंजीकृत 117 बच्चों ...