सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सुरसंड। भिट्ठा थाना क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की तत्परता से थाना क्षेत्र में होने वाली बड़ी आपराधिक वारदात टल गयी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी लालपट्टी वार्ड दो निवासी रुपेश यादव, चोरौत थाना क्षेत्र के खोरिया वार्ड 16 निवासी रामनेवाज कुमार, खोरिया वार्ड 17 निवासी अजित कुमार, अमित कुमार और विक्की यादव के रूप में की गयी। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, एक खोखा, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है। इसकी जानकारी गुरुवार को भिट्ठा थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने के ...