सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सुरसंड। एसपी के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत भिट्ठा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विगत रात्रि भिट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघपुर गांव से पांच गैर-जमानतीय वारंटियों को विधिवत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान संजय राय, संजीत कुमार, विनोद मांझी, रतन मांझी एवं पलटू मांझी के रूप में की गई है। सभी अभियुक्त भिट्ठा थाना क्षेत्र के मेघपुर के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे इन वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। छापामारी के दौरान सभी अभियुक्तों को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्...