सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- सुरसंड,एक संवाददाता। भिट्ठामोड़ चौक स्थित ललित गैरेज के सामने एसएच-87 पर सोमवार की देर शाम एक बड़े छापेमारी अभियान में पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर ऑटो में लादकर लायी जा रही 390 लीटर बीयर बरामद करते हुए पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। भिठ्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी कि 65 पेटी में कुल 780 पीस बियर को एक ऑटो रिक्शा में लादा गया था। जिसे जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी सरैया वार्ड नं 6 निवासी लखन पासवान के पुत्र महेश पासवान, सकरी सरैया वार्ड 5 निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र अमन कुमार, मुजफ्फरपुर के ही तुर्की थाना के लदौरा वार्ड 9 निवासी कैलाश भगत के पुत्र शिवम कुमार, मुजफ्फरपुर के सदर थाना के पकड़ी इस्माइल वार्ड 12 निवासी रामप्रवेश महतो के...