बरेली, दिसम्बर 11 -- फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार देर शाम ई-रिक्शा चालक ने भिटौरा रेलवे फाटक का बूम तोड़ डाला। घटना के बाद चालक मौके से भागने लगा लेकिन स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गेटमैन केतन तिवारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन की सूचना मिलने पर वे फाटक बंद कर रहे थे। उसी दौरान जल्दी निकलने की कोशिश में अगरास की ओर से फतेहगंज जा रहा एक ई-रिक्शा चालक फाटक के अंदर घुस गया और बूम तोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने विभागीय शिकायत पट्टिका पर मामला दर्ज किया। बूम टूटने के बाद गेटमैन ने अस्थायी पतले पाइप लगाकर फाटक को बंदकर ट्रेन संचालन सुचारू रूप से जारी रखा। पुलिस हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...