बरेली, दिसम्बर 3 -- रेलवे ने सड़क मरम्मत कार्य के चलते भटौरा रेलवे क्रॉसिंग मंगलवार से तीन दिनों के लिए बंद कर दी। क्रॉसिंग बंद होने से दिन भर लोग परेशान रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग से फतेहगंज पश्चिमी होकर शाही व शेरगढ़ रोड पर बीएसएफ कैंपस के पास भिटौरा में रेलवे क्रॉसिंग 371 सी है। भिटौरा रेलवे स्टेशन यार्ड में स्थित क्रॉसिंग में सड़क की मरम्मत कार्य को रेलवे ने मंगलवार की सुबह 8.00 बजे से पांच दिसंबर की रात्रि 10.00 बजे तक क्रॉसिंग को बंद कर दिया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने क्रॉसिंग बंद रखने की सूचना गत दिनों एसडीएम व पुलिस को दी थी। लेकिन क्षेत्र के लोगों को इसी जानकारी नहीं हुई। मंगलवार सुबह लोग बाइकों, गाड़ियों व ई रिक्शा से फतेहगंज पश्चिमी जाने व फतेहगंज पश्चिमी से शाही शेरगढ़ जाने को क्रॉसिंग पर पहुंचे। क्रॉसिंग बंद होने पर लोग काफी देर...