मड़वन, फरवरी 4 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस एक भिखारी महिला के घर में शक के आधार पर छापेमारी की तो दंग रह हई। जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज से पुलिस ने छापेमारी कर स्व. बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी (38) को गिरफ्तार किया। उसके घर से विभिन्न देशों के चांदी के सिक्के, गहने और 12 मोबाइल बरामद हुए हैं। मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि बाइक चोरी की है। महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी। पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर सोमवार को करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल (22) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नीलम देवी को एक बेटा और चार बेटी है, जिसमें से एक की शादी हो चुकी है। पुअनि ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी। इस दौरान व...