छपरा, फरवरी 19 -- पूर्वमंत्री व मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय सहित कई लोगो ने व्यक्त की संवेदना मढ़ौरा। एक संवाददाता भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के सहयोगी रहे 75 वर्षीय लखीचंद मांझी का बुधवार को निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमर छपरा के इटहिया निवासी भिखारी ठाकुर के सहयोगियों में सबसे बुजुर्ग कलाकार रहे लखीचंद माझी बुधवार को छपरा के रामनगर स्थित अपनी बेटी के यहां उनसे मिलने आए थे। उन्होंने अंतिम सांस ली। ये काफी समय से बीमार चल रहे थे। लख्मीचंद माझी मात्र 12 साल की उम्र से ही भिखारी ठाकुर की नाच मंडली से जुड़ गए थे और उन्होंने करीब 59 सालों तक अभिनय नृत्य और गायन के माध्यम से कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया। इसके लिए इन्हे बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के तत्कालीन मंत्री मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ...