छपरा, नवम्बर 10 -- कुतुबपुर में गांव से अब गंगा सिर्फ 60 मीटर दूर 12 सदर प्रखंड के कुतुबपुर में गंगा नदी से हो रहा कटाव पटना को दिखा लें डोरीगंज, एक संवाददाता । भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर के पास बह रही गंगा नदी अचानक अपने रौद्र रूप में आ गई है। शनिवार की सुबह से ही गंगा से तेज़ कटाव जारी है और अब स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि नदी और गांव के बीच की दूरी घटकर महज 60 मीटर रह गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, गंगा की धारा अचानक गांव की ओर मुड़ गई है और बलुई किनारा लगातार दरक कर पानी में समाता जा रहा है। कटाव इतनी तेज़ी से हो रहा है कि हर 10 मिनट में करीब दो से ढाई फुट ज़मीन गंगा की लहरों में समा रही है। स्थानीय शिक्षक राम विनोद राय बताते हैं कि गंगा का बहाव अब घरों की ओर बढ़ता जा रहा है, अगर यही रफ्तार रही तो घर और खेत सब नदी में समा जाएंगे ज...