नई दिल्ली। जिग्नासा सिन्हा (हिन्दुस्तान टाइम्स डॉट कॉम), जून 30 -- दिल्ली के हौज खास और आसपास के इलाकों में भिखारी बनकर राहगीरों से लूटपाट और उनके गहने छीनने के आरोपी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन आरोपियों की पहचान अर्जुन नाथ, तूफान नाथ और चांद नाथ के रूप में हुई है, जो चचेरे भाई हैं और सभी की उम्र 20 के आसपास है। यह दक्षिण दिल्ली के भट्टी माइंस इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि वे हौज खास में ट्रैफिक सिग्नल पर हुए लूटपाट करीब एक दर्जन मामलों में शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामला 6 जून को तब प्रकाश में आया जब फरीदाबाद के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह अगस्त क्रांति मार्ग पर अपनी कार में था, तभी तीन लोग भिखारी बनकर उसके पास आए। जैसे ही उसने उन्हें पैसे देने के लिए अपना बटुआ निकाला, उन्होंने उससे बात...