वाराणसी, अगस्त 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भिखारीपुर (चितईपुर) स्थित एचबी पेइंग गेस्ट हाउस में गुरुवार रात चितईपुर पुलिस और एसओजी-2 टीम ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से गेस्ट हाउस संचालक सगे भाइयों समेत चार युवकों और आठ युवतियों को गिरफ्तार किया गया। पेइंग गेस्ट हाउस में पिछले कुछ महीने से संदिग्ध गतिविधियां संचालित थीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसओजी-2 प्रभारी अभिषेक पांडेय तथा चितईपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने फोर्स के साथ छापेमारी की। मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी पहुंचे। पुलिस देखते मौके पर अफरातफरी मच गई। अंदर कमरों से आठ युवतियां और चार युवक मिले। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। हालांकि पुलिस फोर्स ने सभी को दबोच लिया। मौके से पकड़े युवकों में संचालक सामनेघाट के मारुति न...