वाराणसी, फरवरी 8 -- वाराणसी। संवाद भिखारीपुर तालाब में शुक्रवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत मछलियां उतराने लगीं। जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। वसंत पंचमी के बाद इस तालाब में दर्जनों सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। लेकिन सफाई न होने के कारण गंदगी है। काफी संख्या में मछलियों के मरने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना दी। लेकिन शाम तक नगर निगम से कोई स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद विसर्जित मूर्तियों को बाहर निकाला। तथा तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...