लखनऊ, मई 20 -- भिखारियों के संगठित गिरोह चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। गिरोह के जिला प्रोबेशन के अधिकारियों पर हमले के बाद प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। डीएम ने 19 चौराहों पर संयुक्त टीम को भेजा। अभियान की निगरानी करने के लिए स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां से सभी चौराहों पर चल रहे अभियान की लाइव फुटेज देखी। साथ ही निर्देश दिया कि पुलिस के साथ जिला प्रोबेशन, नगर निगम और प्रशासन की टीम गिरोह चलाने वालों को चिह्नित करेगी। इसी क्रम में डीएम विशाख जी ने स्मार्ट सिटी स्थित आईटीएमएस और सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि आईटीएमएस कंट्रोल रूम में एक महा की सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है। डीएम ने बंगला बाजार, अर्जुनगंज, तेलीबाग और डीएसओ चौराहे क...