बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- निर्धारित प्लाट में 20 किलो से अधिक उपज मिला फोटो : क्रॉप कटिंग-अस्थावां प्रखंड के भिखनी बिगहा गांव में मंगलवार को क्रॉप कटिंग करवाते जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नवल किशोर रजक व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड की ओंदा पंचायत के भिखनी बिगहा गांव में मंगलवार को फसल उपज निर्धारण की प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से पूरी की गयी। क्रॉप कटिंग के बाद सांख्यिकी विभाग की टीम ने जीसीइएस पर खेत से मिले डाटा को रिकॉर्ड किया। यह पहल कृषि उत्पादन की वास्तविक स्थिति को समझने और भविष्य की योजनाओं को मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है। निर्धारित 10 गुणा पांच के प्लॉट में 20 किलो 670 ग्राम उपज मिला। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नवल किशोर रजक तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने किसान राम प्रसाद के खेत का मुआयना किया। उन्...