हाजीपुर, जुलाई 15 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र के भिखनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच महादलित रविदास टोला में ग्रामीणों ने रोड नहीं बनाये जाने पर एक बार फिर नाराजगी का इजहार किया है और रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार से संबंधित तख्तियां लेकर नारेबाजी की। ग्रामीण मनीष कुमार राम, दीपक राम, विजय राम, मनोज राम, पंकज राम, रमेश राम पूर्व सरपंच, मिथलेश राम, विंदा राम, सुरेश राम, पूनम देवी,फूलपरी देवी, पिंकी कुमारी, सुमन कुमारी, चंपा देवी, कलवा देवी,संजू देवी, सीता देवी, सबीता देवी, बबिता देवी समेत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि टोला में दर्जनों परिवार रहते हैं और आज तक सड़क नहीं बनाया गया। जिसके कारण आज भी सैकड़ों लोग पगडंडियों से आना जाना कर रहे हैं। सड़क नहीं र...