संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- धनघटा, हिंदुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के सेमरडांड़ी गांव के बाहर स्थित एक मकान में शुक्रवार की सुबह भिक्षा मांगने के वहाने एक महिला मकान के भीतर घुस गई और घर में मौजूद एक अकेली महिला का बाल पीछे से पकड़ लिया। उसके गले से मंगलसूत्र, नाक के नथिया और कान की बाली निकाल लिया और फरार हो गई। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाली महिला के साथ एक बाइक सवार युवक भी मौजूद था जो घर से थोड़ी दूर पर बाइक लेकर खड़ा था। घटना को अंजाम देने के बाद महिला बाइक सवार युवक के पास पहुंची और उसी वाइक से फरार हो गई। घटना के बाद पीड़ित के घर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और 112 नम्बर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत जिले की एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानका...