प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- कुंडा, संवाददाता। सक्षम फाउंडेशन भुपियामऊ के संयोजन में शनिवार को कालाकांकर के कुसुवापुर गांव में भिक्षावृत्ति को रोकने, भिक्षुकों के पुर्नवास के लिए जागरूकता संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि भिखारियों को भिक्षावृत्ति से विमुख कर उनके पुर्नवास की योजना संचालित की जानी चाहिए। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि भिक्षावृत्ति सामाजिक समस्या है। इसे जनजागरण चलाकर रोकना होगा। इस मौके पर मनीष सिंह, डॉ.प्रसेनजीत, रोशनलाल, अमरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, धर्मेन्द्र, शिव प्रकाश, कल्पना देवी, रानी मौर्या आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...