चम्पावत, मार्च 29 -- चम्पावत, संवाददाता। जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत अब तक कुल 50 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। इन बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। पुलिस ने टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान चलाया। इस दौरान भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर टनकपुर, बनबसा की झुग्गी-झोपड़ी, रेलवे बस्ती, वार्ड चार, टैक्सी स्टैंड आदि क्षेत्र में ऑपरेशन मुक्ति टीम ने लोगों को बाल भिक्षावृत्ति से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रेरित किया गया। बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। बताया कि कि ...