पीलीभीत, अगस्त 11 -- बीसलपुर। आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा विधायक के पिता व पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने कहा कि माह नवम्बर से भिक्षाटन समिति का गठन किया जाएगा। जिसमे वह संरक्षक व चार जिला स्तरीय बड़े अधिकारियों को पदेन सदस्य बनाया जाएगा। समिति के नाम से एक खाता खोला जाएगा। माह नवम्बर से पहले चरण में पांच गांव में भिक्षा लेंगे। जो पैसा एकत्रित होगा। उसी गांव की तीन सदस्यीय समिति बनाकर पैसा विकास कार्यों के लिए दे दिया जाएगा। यह अभियान पूरे जनपद में चलाएंगे। इसे प्रदेश में ले जाने की सोच रहे हैं। नगर क्षेत्र में प्रत्येक दिन पांच गलियों को चिन्हित कर भिक्षा ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...