बागपत, सितम्बर 28 -- दोघट कस्बे में चल रहे रामलीला में कलाकारों ने सीता हरण की लीला का मंचन किया। जिसे देखकर श्रध्दालु भाव विभोर हो गए। श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी दोघट के द्वारा सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। मंचन में सूपन खां के नाक कान कटने के बाद सूपन खां रावण के दरबार पहुंचती हैं। सूपन खां के नाक कान कटे देख रावण को क्रोध आता है। मारीच को मृग का वेश धर कर भेजा जाता है। माता सीता मृग को पकड़ने के लिए जाती हैं। मृग भागते हुए दूर चला जाता है। इसी दौरान भगवान राम मृग को पकड़ने के लिए दूर चले जाते हैं। इतने में रावण दरवाजे पर आकर भिक्षा मांगने लगता है। माता सीता लक्ष्मण रेखा को पार कर भिक्षा देने के लिए आती है। इसी दौरान रावण माता सीता का हरण कर ले जाता है। 27बाग15 दोघट कस्बे में रामलीला में सीता हरण का मंचन करते हुए कलाकार

हिंदी हिन...