बिजनौर, अगस्त 3 -- नगर कीर्तन निकाल कर गांव भिक्कावाला में गुरू ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई। रविवार को कालागढ़ की नई कालोनी स्थित गुरूद्वारे से गांव भिक्कावाला तक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब जी को श्रद्धा पूर्वक भिक्कावाला लाकर विधिवत स्थापित किया गया। नगर कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालु शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जिसके चलते समूचा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। अनेक स्थानों पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। कालागढ़ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान मलकीत सिंह (मिस्त्री) ग्रंथी भाई मलकीत सिंह, गन्ना समिति के चेयरमैन सरदार मलकीत सिंह के अलावा सरदूल सिंह, सतनाम सिंह, ग्रंथी सिकंदर सिंह, दलीप सिंह, प्रगट सिंह, साहब सिंह, बाबा कृपाल सिंह, नानक सिंह तथ...