अल्मोड़ा, दिसम्बर 27 -- भिकियासैण। तहसील क्षेत्र में लंबे समय गुलदार के दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं, अब भालू की चहलकदमी से लोगों में दशहत और बढ़ गई है। बाड़ीकोट और इससे सटे सोनली गांव के पास बुधवार सुबह ग्रामीणों को भालू दिखा। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग टीम पहुंची और लोगों से एहतियात बरतने की पायल की। वहीं, सभासद भावेश बिष्ट, किसान मंच ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट आदि ने पिंजरा लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...