अल्मोड़ा, जुलाई 28 -- जिले सहित भिकियासैंण ब्लॉक में सोमवार को पंचायती चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान एक-एक मतदाता को बूथ तक लाने के लिए प्रधान व बीडीसी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। वहीं, प्रशासन और पुलिस ने भी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। ब्लाक के 99 ग्राम पंचायतों के 100 मतदान केंद्रों में शांति पूर्वक मतदान के लिए पुख्ता व्यवस्था रही। मतदान को लेकर युवाओं से बुजुर्गों तक उत्साह देखा गया। पूरे दिन प्रत्याशियों के समर्थक बुजुर्गों, दिव्यांग, अस्वस्थ वोटरों को डोली और कंधे के सहारे बूथ तक पहुचाते रहे। जबकि सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पूरी तरह एक्टिव दिखे। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि पूरे ब्लॉक में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। बुजुर्गों, दिव्यांगों सहित असहाय ल...