अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- अल्मोड़ा। भिकियासैंण बार भवन में अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कुणीधार मानिला, भिकियासैंण निवासी हरीश चंद्र सिंह ने तहरीर दी है। कहना है कि मंगलवार अपराह्न तीन बजे सिमलीहीत मानिला निवासी सुनील कुमार बिष्ट नामक व्यक्ति भिकियासैंण के बार भवन में आ धमका। आरोपी गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। मामले में एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...