अल्मोड़ा, मई 29 -- भिकियासैंण, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के कंगड़ी गांव में बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। गुरुवार पूर्वाह्न सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची राजस्व पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा जा रहा है। 71 साल की गावली देवी पत्नी मूसीराम भिकियासैंण-मानिला मोटर मार्ग पर बने अपने छोटे बेटे गोपाल राम के घर में रहती थी। जबकि उनका बड़ा बेटा 47 वर्षीय आनंद राम गांव में ही रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह मां गावली देवी बड़े बेटे आनंद राम को सब्जी देने सड़क से करीब दो किमी दूर नैलवालपाली के कंगड़ी गांव गई थी। गावली देवी के साथ छोटे बेटे गोपाल की बेटी भी थी। इसी बीच आनंद राम और मां गावली देवी में किसी बात पर विवाद हो गया। ...