अल्मोड़ा, मार्च 2 -- पुरानी पेंशन के लिए रविवार को कार्मिक सड़क पर उतरे। अब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर आक्रोश जताया। रैली निकालकर और दौड़ लगाकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। रविवार को पुरानी पेंशन की मांग के लिए जीआईसी मैदान से मुख्य बाजार, भिकियासैंण होते हुए गगास पुल तक कार्मिकों ने रैली निकाली। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसमें भिकियासैंण के अलावा स्याल्दे, सल्ट, द्वाराहाट, ताड़ीखेत ब्लॉकों के शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि वह अपना अधिकार मांग रहे हैं। पुरानी पेंशन को बद कर सरकार हमारी बुढ़ापे की लाठी छीन रही है। एक तरफ पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई जा रही है। विधायकों के वेतन व भत्तों में इजाफा किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर हमें हमारे ही अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। वक्ताओं ने नई पेंशन योजना और ...