अल्मोड़ा, दिसम्बर 25 -- भिकियासैंण। एपीएफ सभागार में बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन ने गुरूवार को पुस्तक विमोचन एवं संगोष्ठी की। मुख्य अतिथि शिक्षाविद कुबेर सिंह कड़ाकोटी, डॉ जगदीश चंद्र आदि ने डॉ नवीन जोशी की पुस्तक एक समालोचना अध्ययन 'हरूहीत एक ऐतिहासिक नायक' और हेमन्त कुमार की संपादित कविता संग्रह 'हिमंवत एक लोक साझी बज्म' का विमोचन किया। यहां प्रतिभा चौहान, गिरीश मठपाल,दिनेश सिंह रावत, प्रभा बिष्ट, पवन कुमार, कृपाल सिंह शीला, हरीश चंद्र हरिमन, गौरव भगवती मावड़ी, एड नरेश अग्रवाल, राजेश जोशी, मोहन चंद्र, श्याम सिंह, धीरज काण्डपाल, नारायण मेहरा, सुशील कुमार, धीरेन्द्र चौहान, किशोर कुमार, गिरीश जोशी, डॉ पंकज बहुगुणा, रूपेश बिष्ट, कपिल कार्की आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...