अल्मोड़ा, मई 8 -- भिकियासैंण। नगर में शांतिकुंज हरिद्वार से देव कलश व अखंड ज्योति यात्रा के पहुंचने पर गायत्री परिवार की ओर से स्वागत किया गया। बाजार में गाजे-बाजे के साथ अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने राधा कृष्ण मंदिर पर संकीर्तन के साथ अखंड ज्योति के दर्शन कर पूजा की। बताया कि शांति कुंज हरिद्वार में अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण भारतवर्ष में यात्रा निकाली जा रही है। यहां नपं अध्यक्ष दीपक बिष्ट, संजय बंगारी, राजेन्द्र रौतेला, पान सिंह जीना, लक्ष्मी दत्त नैलवाल, शंकर फुलारा, दिनेश उप्रेती, बालम नेगी, कमल नाथ, बालम नाथ, लीला बिष्ट, भावना टम्टा, संतोषी बिष्ट, रीना सत्पोला, दीपा गोस्वामी, पुष्कर बिष्ट, पूजा बिष्ट, मीना उप्रेती, नारायण बंगारी, दिनेश चन्द्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...