अल्मोड़ा, नवम्बर 14 -- आपरेशन स्वास्थ्य के तहत चल रहे आंदोलन को शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने समर्थन दिया और धरने पर बैठे। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। सीएचसी में मानकों के तहत डॉक्टरों की तैनाती और संसाधनों के लिए पांचवें दिन कुसुमलता बौड़ाई, प्रदीप बिष्ट, अभिषेक बंगारी क्रमिक अनशन पर बैठे। करन माहरा ने कहा कि विधायक रहते कोरोना काल में सीएचसी भिकियासैंण में 50 लाख रुपए लागत से आक्सीजन प्लांट स्थापित किया था। जो पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है। स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष से वार्ता कर मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। कहा कि मानक पूरे होंगे तो यहां के लोगों को उपचार के लिए अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीमा ...