अल्मोड़ा, दिसम्बर 30 -- भिकियासैंण। द्वाराहाट से रामनगर को निकली बस भिकियासैंण के सैलापानी के पास खाई में गिर गई। बस में 15 से 18 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से सात की मौत हो चुकी है। भतरौंजखान और रानीखेत से पुलिस टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बस द्वाराहाट से रामनगर के लिए निकली थी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विनायक के पास सैलापानी के समीप चालक ने बस से नियत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही सात यात्रियों की मौत हो गई। अब तक सात शवों को घटनास्थल से बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को भी खाई से निकालकर भिकियासैंण अस्पताल भेजा जा रहा है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

हिंदी ...