अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- भिकियासैंण। 'ऑपरेशन स्वास्थ्य' के तहत भिकियासैंण में चल रहा आंदोलन तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। कुसुमलता बौड़ाई, सभासद संजय बंगारी, अभिषेक बंगारी, प्रदीप बिष्ट बैठे। इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने भिकियासैंण सीएचसी की बदहाली बताई। सीएचसी को महज रेफरल सेंटर बताया। कहा कि डॉक्टरों और संसाधनों के नहीं होने से मरीजों को तराई की दौड़ लगाकर उपचार करवाना पड़ रहा है। सभी ने एकजुटता से आन्दोलन को मुकाम पर पहुंचाकर ही दम लेने का ऐलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...