Bhind, जून 1 -- भिंड जिले में एक कथित पत्रकार पर युवती को पत्रकारिता सिखाने के बहाने दो साल तक साथ रखने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है ।आरोपी ने पीड़िता के न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थाना पुलिस के अनुसार भिंड निवासी 20 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में बताया कि दो साल पहले मंगदपुरा निवासी कथित पत्रकार से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने स्वयं को पत्र​कार बताया और उसे पत्रकारिता सिखाने की बात कही।इस पर मैं और मेरा परिवार राजी हो गया। इसके बाद मैं आरोपी के साथ कई जगह कवरेज करने जाती थी,इस दौरान उसका ​व्यवहार अच्छा था। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर शादी का वादा किया और माखनभोग होटल के ऊपर स्थित एक लॉज में कई बार संबंध बनाए। जब पीड़िता को पता चल...