गोपालगंज, जून 12 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के पंडितपुरा गांव में चोरी से भिंडी तोड़ने से मना करने पर अधेड़ को मारपीटकर घायल करते हुए उसके पॉकेट से 5 हजार रुपए नगद और गले से 70 हजार रुपए के गहने छीन लिए गए। मामले को लेकर पीड़ित ने अपने ही गांव के रुदल भगत, सोनामती देवी, स्वामी भगत, रामायण भगत, जयराम भगत और प्रीति कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि गांव के रामप्रीत सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि आरोपी उनके खेत में लगे भिंडी के पौधों से भिंडी तोड़ रहे हैं। मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...