समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया भिंडी पंचायत के भिंडी गांव स्थित निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे सड़क पर मंगलवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठे एक किशोर की मौत मौके पर ही दबकर हो गयी। वहीं ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत किशोर की पहचान भिंडी गांव के लाल बिहारी पासवान के पुत्र समर पासवान (11) के रूप में हुई है। जबकि जख्मी ट्रैक्टर चालक गांव के ही रंजीत पासवान के पुत्र आशीष पासवान बताये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर पर चालक के साथ किशोर भी बैठा हुआ था। निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे सड़क पर गड्ढा होने के कारण अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हालांकि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे परंतु तब तक ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से किशोर गंभीर रूप स...