चम्पावत, मई 18 -- यूकॉस्ट के वरिष्ठ सलाहकार डॉ.कपिल जोशी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत भिंगराड़ा में पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट का निरीक्षण किया। डॉ. जोशी ने ब्रिकेटिंग के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर स्थलीय समीक्षा की। इसमें संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, क्रेशर की संख्या बढ़ाने, विपरण के लिए उचित क्रय दर निर्धारित करने और एकत्रित किए गए पिरूल का उज्ज्वला महिला समूह की महिलाओं को ससमय भुगतान किए जाने संबंधित चर्चा की गई। डॉ. जोशी ने यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत की ओर से किए गए इस प्रयास को उत्तराखंड को वन आग्नि की विभीषिका से बचाने के लिए एक अत्यधिक सार्थक प्रयास के रूप में अवगत कराया गया। कहा गया कि अगर भविष्य में वन विभाग का इसी प्रकार सहयोग प्राप्त होता रहेगा तो यूकॉस्ट अन्य चीड़ बाहुल्य क्षेत्रों में भी पिरूल संयंत्र अवश्य स्थापि...