कौशाम्बी, मई 5 -- पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार में भाड़ा मांगने पर कारोबारी को बेरहमी से पीटा गया। दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तिल्हापुर मोड़ बाजार निवासी मोहित केसरवानी पुत्र रमेश केसरवानी कारोबारी हैं। मोहित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कृष्णा टेडर्स के नाम से दुकान खोल रखी है। दुकान से उसने सरायअकिल के कोटिया निवासी अजय कुमार को सामान की सप्लाई की थी। सामान की सप्लाई का भाड़ा मांगने पर अजय व उसके भाई अभय ने अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर मारा और तोड़फोड़ भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...