उन्नाव, अप्रैल 28 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के माढापुर गांव में ट्रैक्टर का बकाया भाड़ा मांगने पर चाचा-भतीजे की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। माढापुर गांव निवासी संतराम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के बनवारी मल्लाह दो वर्षों से उसके ट्रैक्टर से खेतों की जुताई व कटाई का कार्य कराता आ रहा था। लेकिन लगभग 15 हजार रुपये का भाड़ा अब तक नहीं दिया। रविवार को जब संतराम ने पैसे की मांग की तो बनवारी ने नाराजगी जाहिर की। सोमवार सुबह संतराम अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी बनवारी अपने करीब दर्जन भर साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचा और हमला बोल दिया। इस हमले में संतराम और उनका भतीजा राजू पुत्र सुक्खा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य...