हजारीबाग, नवम्बर 13 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। उत्तरवाहिनी जमुनियां नदी के तट पर अवस्थित भास्कर धाम में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। हाथ में झाड़ू लेकर दर्जनों लोगों ने भास्कर धाम स्थित शिव मंदिर, पार्वती मंदिर, सूर्य मंदिर तथा हनुमान धारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। भास्कर धाम विकास समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सोनी ने बताया कि धार्मिक स्थल स्वच्छता एवं शांति के परिचायक होते हैं। इसी को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दौरान भास्कर धाम स्थित जमुनियां नदी घाट में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। जिसके कारण गंदगी पसर गई थी। वहीं, छठ महापर्व में लगे मेला के दौरान भी काफी मात्रा में इधर-उधर कचरा बिखरा पड़ा था। जिसे देखकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहल करते हुए बिखरे हुए कूड़े-...