बिजनौर, जनवरी 23 -- स्योहारा क्षेत्र के गांव श्यामाबाद में रहने वाले भास्कर कुमार का गुजरात की लोकप्रिय क्रिकेट लीग मे चयन होने से परिवार जनों व ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । स्योहारा के नजदीक एक छोटे से गांव श्यामाबाद में रहने वाले भास्कर कुमार ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उनका गुजरात की एक लोकप्रिय क्रिकेट लीग में चयन हुआ है। भास्कर ने बताया कि उनके पिता राम सिंह ने उनको प्रेरित कर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिखाए और अभी तक लगातार उनके सपने को साकार करने में उनका सहयोग किया। वेलिएर प्रीमियर लीग सीजन 6 मे पहुंच चुकी है। जिसमें पांच टीमें हैं। मुंबई होर्सेस, सूरज वॉरियर्स अहमदाबाद फाइटर्स, राजपीपला किग्स और दिल्ली टाइटन्स जैसी टीमे शमिल हैं। भास्कर कुमार का चयन अहमदाबाद फाइटर्स में हुआ है। इस लीग का लक्ष्य स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट...